अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर लगाया आरोप, कहा- स्ट्रेचर और एम्बुलेन्स के अभाव में लोगों की हो रही मौत

दिलीप कुमार

इन दिनों बड़ी तेजी से एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें साफ-साफ देखा जा सकता है कि एक बीमार महिला को ठेले पर लिटा कर अस्पताल ले जाया जा रहा है।

वायरल वीडियो को लेकर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि झूठे विज्ञापनों पर फिजूल ख़र्च करने के बजाय चिकित्सा सेवाओं पर खर्च किया जाता तो गरीब बिमार लोगों की जान बचायी जा सकती है।

आपको बता दें कि विधानसभा नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव ने एक ट्वीट करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में चिकित्सा की झूठी उपलब्धि के झूठे विज्ञापनों में जितना खर्च किया जाता है, उसका थोड़ा-सा हिस्सा भी अगर सपा सरकार के दौरान सुधरी चिकित्सा सेवाओं पर लगातार खर्च किया जाता रहा होता तो आज भाजपा के राज में स्ट्रेचर व एम्बूलेंस के अभाव में लोगों की जो जानें जा रही है वो बचाई जा सकती थी।

बता दें कि अखिलेश यादव ने जिस मामले को लेकर योगी सरकार पर तंज कसते हुए ट्वीट की है, वह ममला बलिया के चिलकरह का है। वायरल वीडियो में एक बुजुर्ग एक बिमार महिला को ठेले पर ले जाता दिखाई दे रहा है, उसका नाम सुकुल प्रजापति है, जो अपनी बिमार पत्नी जोनिया देवी को ठेले पर लिटा कर अस्पताल ले जा रहा था।

उक्त वायरल वीडियो को सूबे उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने संज्ञान में लेते हुए महानिदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य को मामले के जांच के लिए निर्देश दिए थे। इसके साथ ही दोषी पाए जाने वालों खिलाफ़ शख्त कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए।

LIVE TV