अखिलेश ने कहा बीजेपी कंफ्यूज पार्टी है, नेता जी के करहल जाने को लेकर बीजेपी नेताओं ने कसा था तंज

दिलीप कुमार

करहल विधान सभा में तीसरे चरण अंतर्गत चुनाव संपन्न हो चुका है, जहां से सपा प्रमुख अखिलेश यादव चनाव में प्रत्याशी के तौर पर खड़े हैं। चुनाव से पहले अखिलेश यादव के संग सपा मुखिया मुलायम सिंह जनसभा संबोधित करने पहुंचे थे। जन सभा को संबोधित करते हुए मुलायम सिंह ने अखिलेश का नाम लेना भूल गए थे, जिसे लेकर बीजेपी के नेताओं ने अखिलेश पर खूब तंज कसे थे। इसके साथ ही अखिलेश यादव ने अपने पिता के स्वास्थ्य न ठीक होने के बावजूद भी चुनाव प्रचार ले गए थे। इस पर भी बीजेपी के नेताओं ने अखिलेश पर निशाना साधा था।

एक जनसभा के दौरान पत्रकारों ने अखिलेश यादव से पूछा कि आप अपने चुनाव प्रचार आप नेता जी को शामिल किए, जिसे लेकर बीजेपी ने सवाल उठाया कि अखिलेश का आलम यह कि नेता जी के तबियत खराब होने के बावजूद भी सभा करवनी पड़ रही है? इस जवाब देते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी कंफ्यूज पार्टी हैं। नेता जी अगर साथ हैं तो भी उन्हें तकलीफ है और अगर दूर हैं तो भी उन्हें तकलीफ है। बीजेपी बताए कि हमे क्या करना चाहिए।

उन्होंने आग कहा कि हमको क्या करना है और क्या नहीं करना है, ये बीजेपी पूछकर थोड़ी न करेंगे। अगर वो हमारे परिवार के बारे में बोल रहे हैं तो कम से कम उन्हें मुझे धन्यवाद करना चाहिए कि मै उनके परिवार के बारे में नहीं बोल रहा हूं। क्यों कि ये चुनाव बेरोजगारी का है, महंगाई का है। देश का पैसा जो विदेश लेकर भाग रहे हैं उनके लिए है। गुजरात के व्यापारी पैसा लेकर भाग रहे हैं।

गौरतलब है कि सीएम योगी ने एक जनसभा में मुलायम सिंह यादव के करहल जाने को लेकर कहा कि नेता जी बहुत होशियार हैं। वह जानते हैं कि करहल की जनता फैसला कर चुकी है कि प्रो. एसपी सिंह बघेल ही उनका नेता होगा। भला मनाए उन्होंने यह नहीं कहा कि तुम लोग जो चाहो तय कर लो, अपना विधायक चुन लो।

बतादें कि चौथे चरण के चुनाव में 9 जिलों के 59 सीटों पर 624 उम्मीदवार मैदान में उतरे हैं। जहां 23 फरवरी बुधवार को मतदान संपन्न होना है। चौथे चरण के अंतर्गत पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, लखनऊ, उन्नाव, रायबरेली, फतेहुपुर और बंदा जिले की कुल 59 सीटों पर चुनाव होने हैं।

LIVE TV