फिर होगा इलियाना और अजय की केमिस्ट्री का ब्लास्ट
मुंबई : फिल्म बादशाहो भले ही बॉक्स ऑफिस पर खास धमाल न मचा पाई हो लेकिन इस फिल्म में इलियाना डिक्रूज और अजय देवगन की केमिस्ट्री ने काफी तहलका मचाया. अब ये जोड़ी एक नहीं बल्कि दो फिल्मों में नजर आने वाली है.
बादशाहो के अलावा इन फिल्मों में इलियाना और अजय की हिट जोड़ी नजर आएगी.
इलियाना और अजय ने अपनी अपकमिंग फिल्म रेड की शूटिंग लखनऊ में शुरु कर दी है. राजकुमार गुप्ता के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में अजय देवगन एक इंकम टैक्स ऑफिसर के किरदार में नजर आएंगे.
अजय की यह फिल्म 1980 में उत्तर प्रदेश में हुए एक हाई-प्रोफाइल इनकम टैक्स केस पर आधारित होगी. फिल्म में अजय देवगन के साथ सौरभ शुक्ला भी मुख्य किरदारों में दिखेंगे. ‘रेड’ में म्यूजिक अमित त्रिवेदी का होगा. जबकि गीतकार अमिताभ भट्टाचार्य होंगे. यह फिल्म 2018 में रिलीज होगी.
यह भी पढे़ं ः खत्म हुआ इंतजार… जानिए इस बार बिग बॉस 11 में क्या होगा खास
लखनऊ में शूटिंग की कई तस्वीरें वायरल हो चुकी हैं.
इस फिल्म के बाद ये दोनों टोटल धमाल में नजर आएंगे. फिल्म में संजय दत्त ने काम करने से इंकार कर दिया था, जिसके बाद अजय को इस फिल्म के लिए अप्रोच किया गया था और उन्होंने हां कह दी थी.
यह फिल्म भी 2018 में रिलीज होगी.