मेकर्स की बढ़ी मुश्किलें, ‘अय्यारी’ इंटरनेट पर लीक

मुंबई :  नीरज पांडे की हालिया रिलीज फिल्म ‘अय्यारी’ इंटरनेट पर लीक हो गई है। इस खबर ने फिल्म की पूरी टीम को हैरत में डाल दिया है और नीरज पांडे सहित फिल्म के सभी कलाकारों के लिए यह एक बड़ा झटका है।

नीरज पांडे

खबर के अनुसार, एक सरकारी बस में ‘अय्यारी’ का पायरेटेड वर्जन बस में सवार लोगों को दिखाया गया और यह खबर ‘अय्यारी’ की टीम के लिए एक बड़ा झटका साबित हुई है।

नीरज पांडे इस खबर से बेहद नाराज हैं और उन्होंने जनता सहित सरकार से ‘नो टू पायरेसी’ की दरख्वास्त की है।

यह भी पढ़ेंः नहीं ठंडा हुआ सुल्तान का गुस्सा, अरिजीत को दिया 440 वोल्ट का ‘झटका’!

नीरज पांडे ने नाराजगी जताते हुए ट्वीट कर कहा, “दुख की बात है कि इतनी जागरूकता के बावजूद सरकारी बस में पायरेटेड वर्जन दिखाया जा रहा है। इस पर सख्त कदम उठाने का आग्रह करता हूं और साफ शब्दों में नो टू पायरेसी।”

महाराष्ट्र स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन द्वारा मुंबई-पुणे मार्ग पर चलाई जा रही शिवनेरी बस में इस फिल्म को सफर के दौरान दिखाया गया। बस में बैठे कुछ यात्रियों ने फिल्म की पायरेटेड कॉपी दिखाए जाने का विरोध किया और अपने सोशल मीडिया एकाउंट्स पर इस बात की जानकारी भी दी।

LIVE TV