जियो की स्पीड को ‘ओवरटेक’ करेगा एयरटेल! मिलेगी तीन गुना मजा

एयरटेल 4Gनई दिल्ली। टेलीकॉम कंपनियों के बीच बढ़ती प्रतिस्पर्धा के बीच देश की सबसे बड़ी कंपनी एयरटेल ने बड़ा फैसला लिया है। जल्द ही भारती एयरटेल 4G उपभोक्ता तीन गुना तेज इंटरनेट चला पाएंगे। ग्राहक 30 से 35Mbps की औसत स्पीड का मजा ले सकेंगे। रिलायंस जियो की स्पीड को मात देने के लिए कम्पनी इस तकनीक में निवेश कर रही हो सकती है।

मैसिव मीमो टेक्नॉलजी के चलते जिसे एयरटेल जल्द ही भारत के प्रमुख शहरों में पहुंचाने की तैयारी कर रहा है। 30 से 35Mbps की औसत स्पीड पर एयरटेल 4G सब्स्क्राइबर बहुत जल्द इंटरनेट ब्राउज और विडियो स्ट्रीम कर सकेंगे, जो कि मौजूदा 4G स्पीड से 3 गुना तेज़ होगी।

वॉइस और डेटा इस्तेमाल करने वाले ग्राहक को 30Mbps से 35Mbps तक की औसत स्पीड और 50Mbps तक की हाई स्पीड मिल सकती है। फिलहाल ग्राहकों को 4Mbps से 16Mbps तक की स्पीड मिलती है। खबरों की माने तो बेंगलुरु, मानेसर और चंडीगढ़ में इस तकनीक का ट्रायल भी शुरू हो गया है।

यह भी पढ़ें : यूज़र्स की होगी बल्ले-बल्ले, फेसबुक देगा अपने एप में व्हाट्सएप की सुविधा

जानकार लोगों ने बताया कि, यह तकनीक 4G से बेहतर और 5G से थोड़ी कम है और एयरटेल दिसंबर 2017 से फरवरी 2018 के बीच इसका कमर्शल रोलआउट शुरू कर सकता है।

एक सूत्र ने बताया, ‘एक तिमाही में चारों महानगरों सहित पुणे, हैदराबाद और बेंगलुरु में कई महत्वपूर्ण जगहों पर मैसिव मीमो को लगा दिया जाएगा।’

यह भी पढ़ें : प्रधानमंत्री ने लांच की ‘सौभाग्य योजना’, अगले पांच सालों तक मिलेगी मुफ्त बिजली

एक अन्य व्यक्ति ने बताया कि वावे और ZTE के साथ रेडियो इक्विपमेंट और इन्स्टॉलेशन के तकनीीकी गणित पर काम जारी है और महीने भर के भीतर ही कुछ कॉन्ट्रैक्ट्स हो सकते हैं। हालांकि, एयरटेल, वावे और ZTE में से किसी भी कम्पनी ने इन बातों की पुष्टि नहीं की।

मैसिव मीमो या मैसिव मल्टिपल इनपुट मल्टिपल आउटपुट तकनीक से एक बेस स्टेशन की क्षमता 5 से 7 गुना तक बढ़ जाती है और इंटरफेरेंस को काफी कम कर देती है। नतीजतन डिवाइस तक पहुंचने वाले सिग्नल मज़बूत हो जाते हैं।

LIVE TV