Airtel ग्राहकों को मिल रहा है मुफ्त डाटा, जानिए कैसे उठायें लाभ

Airtel ने अब अपने प्रीपेड ग्राहकों के लिए नया तोहफा दिया है. एयरटेल ने अपने ग्राहकों को अतिरिक्त डाटा देने की घोषणा की है. जो किसी भी दूसरे ऑपरेटर के मुकाबले शानदार स्पीड देगा.

एयरटेल ने पहले  ही स्पीड को लेकर जिओ से बाजी मार ली है. अगर फ्री डाटा की बात करें तो बीएसएनएल पहले ही 2.2 GB डाटा दे रहा है.

Airtel

सबसे पहले बता दें कि एयरटेल का अतिरिक्त डाटा कंपनी ने प्री-पेड ग्राहकों को मिल रहा है। आपको याद हो तो एयरटेल ने सबसे पहले अतिरिक्ता डाटा वाला ऑफर अपने 399 रुपये, 448 रुपये और 499 रुपये वाले प्लान के साथ पेश किया था। साथ ही आपको बता दें कि यह अतिरिक्त डाटा ऑफर सभी ग्राहकों के लिए नहीं है।

एयरटेल के 558 रुपये और 509 रुपये वाले प्री-पेड प्लान के साथ 400एमबी अतिरिक्त डाटा प्रतिदिन मिल रहा है, जबकि 499 रुपये वाले प्लान में रोज 250MB अतिरिक्त डाटा मिलेगा।

इसे एक उदाहरण से समझें तो यदि आपने 558 रुपये वाला रिचार्ज कराया है तो इसमें हर रोज 3 जीबी डाटा 82 दिनों तक मिलता है, लेकिन इस अतिरिक्त डाटा ऑफर के साथ आपको हर रोज 3GB+400MB यानी कुल 3.4GB डाटा मिलेगा। वहीं 82 दिनों का हिसाब करें तो 32.8GB कुल डाटा मिलेगा।

उच्च शिक्षा प्रणाली में सेमेस्टर सिस्टम खत्म करने के लिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने उठाया यह खास कदम

499 रुपये प्री-पेड प्लान की बात करें तो इसमें हर रोज 250 एमबी डाटा मिल रहा है, यानी 82 दिनों में आपको कुल 20 जीबी अतिरिक्त डाटा मिलेगा। बता दें कि इस प्लान में हर रोज 2 जीबी डाटा मिलता है।

LIVE TV