Airtel अपने Users को दे रहा है यह खास ऑफर, अब 3 माह तक मुफ्त में…

टेलीकॉम कंपनी एयरटेल की ओर से एक प्रमोशनल ऑफर की शुरुआत की गयी है। इसके तहत एयरटेल यूजर्स विज्ञापन रहित यू ट्यूब की स्ट्रीमिंग का लुत्फ उठा सकते हैं। इसी के साथ यू ट्यूब की स्क्रीन ऑफ होने पर भी ब्रैकग्राउंट में म्यूजिक प्ले होती रहेगी। हालांकि इस प्रीमियम सर्विस के लिए यूजर्स को कोई एक्सट्रा चार्ज नहीं देना होगा।

आपको बता दें कि यू ट्यूब प्रीमियम सर्विस के लिए यूजर्स को मंथली 129 रुपये देने होते हैं। जबकि तीन माह की सर्विस के लिए 399 रुपये चार्ज देना होता है। लेकिन इस ऑफर के तहत आप इसका लाभ फ्री में कर सकते हैं। इसका फायदा Airtal Thanks App के रिवार्ड प्रोग्राम के जरिए उठाया जा सकता है।

इस तरह उठाए लुत्फ

  • सबसे पहले Airtal Thanks App को ओपेन करे।
  • Airtal Thanks App के More ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • Airtal Reward ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद App ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद यूजर्स को Youtube Premium पर क्लिक कर टर्म एंड कंडीशन को एक्सेप्ट करना होगा।
  • इसके बाद Redeem Now पर क्लिक करें।
LIVE TV