Airtel ने इन प्लान्स में किए बदलाव, ग्राहकों को मिलेगा अनलिमिटेड डाटा सहित डिस्काउंट ऑफर
नई दिल्ली। भारती एयरटेल कंपनी Reliance Jio को टक्कर देने के लिए लगातार अपने प्रीपेड और पोस्टपोड प्लान्स में बदलाव कर रही है। इसी क्रम में कंपनी ने अपने कुछ और पोस्टपेड प्लान्स में बदलाव किया है।
Airtel ने 1599 रुपये के प्लान को रिवाइज करने के साथ-साथ 499 रुपये के प्लान पर डिस्काउंट भी उपलब्ध कराया है। वहीं, 999 रुपये के प्लान के बेनिफिट्स को भी रिवाइज किया गया है। यहां हम आपको इन्हीं प्लान्स के रिविजन की जानकारी दे रहे हैं।
Airtel 1599 रुपये का प्लान: इस प्लान में यूजर्स को अब अनलिमिटेड डाटा दिया जाएगा। साथ ही अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉल्स समेत 200 ISD मिनट्स भी दिए जा रहे हैं। इसके अलावा इंटरनेशनल रोमिंग पैक्स पर 10 फीसद का डिस्काउंट भी दिया जा रहा है।
इस प्लान में 100 एसएमएस दिए जा रहे हैं। साथ ही ऑनलाइन स्ट्रीमिंग सर्विसेज Amazon Prime, ZEE5 और का Airtel TV प्रीमियम फ्री सब्सक्रिप्शन भी दिया जा रहा है। इस प्लान की वैधता 1 महीने की है। यह प्लान तीन कनेक्शन और दो रेग्यूलर सिम ऑफर करता है
Airtel 999 रुपये का प्लान: इस प्लान के बेनिफिट्स को भी रिवाइज किया गया है। इस प्लान में अब 150 जीबी डाटा दिया जा रहा है। साथ ही अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉलिंग भी दी जा रही है। इसके साथ ही 100 एसएमएस भी दिए जा रहे हैं।
वहीं, ऑनलाइन स्ट्रीमिंग सर्विसेज Amazon Prime, ZEE5 और का Airtel TV प्रीमियम का फ्री सब्सक्रिप्शन भी दिया जा रहा है। इस प्लान की वैधता 1 महीने की है। इस प्लान के साथ कंपनी 5 कनेक्शन्स उपलब्ध करा रही है जिसमें 4 रेग्यूलर कनेक्शन और 1 डाटा एड-ऑन शामिल है।
अगर आप इस फूल को खिलते हुए देख ले, तो पूरी हो जाएगी आपकी हर मनोकामना
Airtel 499 रुपये का प्लान: इस प्लान को डिस्काउंट के बाद 399 रुपये में उपलब्ध कराया जाएगा। इस प्लान में यूजर्स को 75 जीबी डाटा दिया जाएगा। साथ ही अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉलिंग भी दी जा रही है। इसके साथ ही 100 एसएमएस भी दिए जा रहे हैं।
वहीं, ऑनलाइन स्ट्रीमिंग सर्विसेज Amazon Prime, ZEE5 और का Airtel TV प्रीमियम का फ्री सब्सक्रिप्शन भी दिया जा रहा है। इस प्लान की वैधता 1 महीने की है।