Delhi NCR में वायु प्रदूषण की स्थिति बेहद खराब, जहरीली हवा से आंखों में जलन और सांस लेने में दिक्कत

Delhi NCR में लगातार वायु प्रदूषण की स्थिति बेहद खराब होती जा रही है। गुरुवार को एनसीआर के शहरों में वायु गुणवत्ता सूचकांक 300 के पार चला गया है। इससे पहले बुधवार से हवा की रफ्तार मंद पड़ते ही एक बार फिर दिल्ली एनसीआर की हवा बिगड़ने का सिलसिला शुरू हो गया। वायु प्रदूषण की वजह से ज्यादातर लोगों ने आंखों में जलन और सांस लेने में दिक्कत की समस्या बताई है। लगातार एयर इंडेक्स में अंकों में बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है। हवा की गति में सुधार होने पर शुक्रवार को फिर से प्रदूषण में कमी आने की संभावना है।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) द्वारा जारी एयर क्वालिटी बुलेटिन के मुताबिक बुधवार को दिल्ली का एयर इंडेक्स 370 था जोकि मंगलवार के 328 के मुकाबले 32 अंक अधिक था।

इंडेक्स सूची

फरीदाबाद का एयर इंडेक्स 384, गाजियाबाद का एयर इंडेक्स 387, ग्रेटर नोएडा का एयर इंडेक्स 358, गुरुग्राम का एयर इंडेक्स 360 और नोएडा का भी 360 ही दर्ज किया गया है। सभी जगहों के एयर इंडेक्स में मंगलवार के मुकाबले कुछ अंकों की गिरावट देखने को मिली है।

सफर इंडिया के अनुसार दो दिन हवा के शांत रहने से वेंटिलेशन कम होने की संभावना लगाई जा रही है, जिससे हवा की गुणवत्ता पर असर पड़ सकता है फिर भी यह खराब श्रेणी में ही गिना जाएगा। शुक्रवार के बाद हवाओं की गति में सुधार होने के प्रदूषक तत्व छंटने की संभावना बनेगी। हालांकि एयर इंडेक्स के तब भी ’बहुत खराब’ श्रेणी में रहने की संभावना है।

यह भी पढ़े-गोरखपुर में पिता ने बच्चों संग खुद को लगाई आग, तीनों की मौके पर ही मौत

LIVE TV