आगरा: तेज़ रफ़्तार कार ने छह स्कूली बच्चों को रौंदा, दर्दनाक हादसे में तीन की मौत

आगरा में स्कूल बस का इंतज़ार कर रहे छह बच्चों को बेकाबू तेज़ रफ़्तार कार ने रौंद दिया, भीषड़ सड़क हादसे में तीन बच्चों की मौत हो गई। हादसे के बाद शाम में ही टीम मासूमो का एक ही चिटा पर हुआ अंतिम संस्कार।

बास महापात निवासी और मौसेरे भाई परमहंस और रुपेश के बच्चे हादसे का शिकार हो गए, हादसा तब हुआ जब बच्चे सुबह तैयार होकर स्कूल बस का इंतज़ार कर रहे थे। बच्चे रोज़ाना स्कूल बस में बैठने के लिए गांव के बाहर जाते थे, बृहस्पतिवार को भी गए थे मगर वापस न लौट सके। पुलिस ने कहा की, “बच्चे सड़क के किनारे खड़े थे, जब फतेहाबाद की तरफ से आ रही तेज़ रफ़्तार कार ने उनमे से तीन को कुचल दिया। सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी), फतेहाबाद, सौरभ सिंह ने बताया की घटना में तीन बच्चों की मौत हो गई। उन्होंने कहा, “तीन बच्चों को चोटें आई हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

तीनो बच्चों का शव गाँव पहुँचते ही चीख पुकार मच गई। परिवार को ढांढस बंधाने बड़ी संख्या में लोगों के साथ विधायक और भाजपा नेता पहुंच गए। कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्या और विधायक धर्मपाल सिंह भी पहुंचे। पुलिस की मौजूगी में तीनो मासूमों का एक ही चिता पर अंतिम संस्कार किया गया।

LIVE TV