कतर में तालिबान कार्यालय बंद करना चाहता है अफगानिस्तान

दोहा। अफगानिस्तान ने दोहा में तालिबान के कार्यालय को बंद कराने के लिए कतर सरकार के साथ चर्चा शुरू कर दी है, क्योंकि इस कार्यालय से काबुल में समूह के साथ शांति वार्ता की दिशा में कोई सकारात्मक परिणाम नहीं सामने आ पाया है। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार मोहम्मद हनीफ अटमर ने समाचार पत्र ‘अशरक अल-अवसात’ को बताया, “कार्यालय को बनाए रखने की कोई जरूरत नहीं है।”

मोगादिशू में दोहरा विस्फोट, 18 की मौत 20 से ज़्यादा घायल

तालिबान के कार्यालय
मर्केल ने शरणार्थियों के मुद्दे पर किया एकजुटता का आह्वान

अटमर के कार्यालय के प्रवक्ता कादिर शाह ने कहा, “कतर में तालिबान कार्यालय के पीछे का उद्देश्य आतंकवादी समूह के साथ यहां से शांति वार्ता शुरू करना था, लेकिन अब तक इस कार्यालय से कोई आधिकारिक वार्ता शुरू नहीं हुई है। यहां तक कि इस कार्यालय के माध्यम से शांति प्रक्रिया के लिए कोई भी कदम नहीं उठाया गया है।”

अटमर ने कहा, “इससे हमें सात सालों के बाद भी कोई फायदा नहीं हुआ। इसलिए बेहतर है कि इसे बंद कर दिया जाए।”

उन्होंने यह भी कहा कि काबुल को अब तक आतंकवाद के खिलाफ प्रयासों में पाकिस्तान से सहयोग का कोई गंभीर संकेत नहीं मिला है।

देखें वीडियो :-

LIVE TV