ऑस्ट्रेलिया-अफगानिस्तान टेस्ट होगा रद्द, अपनी ज़िद पर अड़ा है तालिबान

जब से तालिबान(Taliban) ने अफगानिस्तान(Afghanistan) पर कब्ज़ा जमाया है, तभी से अफगानिस्तान क्रिकेट( Afghanistan Cricket) के लिए मुसीबतें खड़ी हो गई हैं। दुनियाभर के देशों ने अफ़ग़ानिस्तान से दूरियां बना ली हैं जिसके चलते उनके साथ कोई देश क्रिकेट खेलने को भी तैयार नहीं है। इसका मुख्य कारण है तालिबान की नीतियां। बता दें कि अफ़ग़ानिस्तान टीम को ऑस्ट्रेलिया(Australia) के खिलाफ एकमात्र टेस्ट खेलना था, जिसको क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया( Cricket Australia) द्वारा जल्द ही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित करने की योजना बनाई गई है।

रेडियो स्टेशन ट्रिपल एम से बात करते हुए क्रिकेट तस्मानिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डोमीनिक बाकर ने संकेत दिए हैं कि इस हफ्ते तक क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया द्वारा इसका औपचारिक एलान हो जाएगा। गौरतलब है कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया काफी समय से इसका एलान करने वाला था। दरअसल क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया का कहना है कि जब तक तालिबान अपनी महिला क्रिकेट टीम से बैन नहीं हटाता है, तब तक ऑस्ट्रेलिया और अफ़ग़ानिस्तान के बीच कोई भी मुक़ाबला नहीं खेला जाएगा। अधिकारी ने बताया कि, “इस सप्ताह इसका औपचारिक रूप से अनिश्चितकाल के लिए स्थगित किया जाएगा। यह स्वीकार्य नहीं है कि वे महिला खेलों को स्वीकृति नहीं देंगे। अगर वे प्रतिस्पर्धी पुरुष खेल खेलना चाहते हैं, विशेषकर क्रिकेट जगत में, तो उन्हें पुनर्विचार करना होगा कि उन्हें क्या करना है।”

वहीं तालिबान अपनी ज़िद पर अड़ा है कि वो अपने देश की महिलाओं को क्रिकेट खेलने की अनुमति नहीं देगा। बता दें कि ये एकमात्र टेस्ट मैच बीते साल 2020 में आयोजित होने था, कोविड-19 महामारी के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था। वहीं ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी भी अपने क्रिकेट बोर्ड के फैसले से सेहमत हैं। उनका कहना है कि वो चाहते हैं कि अफगानी खिलाड़ी हमारे पर आकर मैदान हमारे साथ खेले लेकिन तालिबान को महिलाओं पर लगे प्रतिबंध को हटाना चाहिए।

LIVE TV