Afghanistan: काबुल हमले में तालिबान का टॉप कमांडर मारा गया, IS ने ली जिम्मेदारी

अफगानिस्‍तान (Afghanistan) की राजधानी काबुल (Kabul) से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां बीते मंगलवार को मिलिट्री हॉस्पिटल (Military Hospital) में ब्लास्ट हुए थे। इस ब्लास्ट में तालिबान का एक टॉप कमांडर भी मारा गया। यह जानकारी तालिबान के अधिकारियों ने दी।

जानकारी के मुताबिक, इस ब्लास्ट में मारा गया कमांडक हमदुल्लाह मुखलिस (Hamdullah Mukhlis) है जो हक्कानी नेटवर्क का सदस्य था। वह काबुल मिलिट्री कॉर्प्स का अफसर था। हमदुल्लाह तालिबान द्वारा काबुल पर कब्जा करने के बाद से मारा जाना वाला सबसे वरिष्ठ अफसर है। तालिबान मीडिया अधिकारी ने बताया, जब हमदुल्लाह मुखलिस को सूचना मिली कि सरदार दाऊद खान अस्पताल पर हमला हुआ है तो वे तुरंत हमले की जगह पर पहुंचे। अधिकारी ने बताया, अस्पताल में विद्रोहियों से लड़ाई में वे मारे गए।

बता दें कि काबुल में मंगलवार को अस्पताल में ब्लास्ट हुआ था। जिसमें 19 लोगों की मौत हो गई थी। तालिबान के विपक्षी गुट इस्लामिक खुरासान ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। दरअसल, अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद से आईएस खुरासान लगातार हमलों को अंजाम दे रहा है।

LIVE TV