अहमदाबाद| गौतम अडानी की अगुवाई वाली कंपनी अडानी पॉवर लि. ने जून में समाप्त तिमाही में 824 करोड़ रुपये घाटे की जानकारी दी है, जोकि कंपनी द्वारा पिछले साल की समान तिमाही में हुए घाटे से दोगुना है। कंपनी ने बताया कि इस घाटे का मुख्य कारण कमजोर परिचालन प्रदर्शन है।
अडानी समूह की सहयोगी कंपनी ने यहां एक बयान में कहा कि पिछले साल की जून में समाप्त हुई तिमाही में उसने कुल 452 करोड़ रुपये का घाटा दर्ज किया था।
समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी की कुल आय 3,959 करोड़ रुपये रही, जबकि वित्त वर्ष 2017-18 की पहली तिमाही में यह 5,601 करोड़ रुपये थी।
बयान में कहा गया है कि समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी का परिचालन मुनाफा साल-दर-साल आधार पर 20 फीसदी घटकर 1,288 करोड़ रुपये रहा, जोकि पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 1,619 करोड़ रुपये था।
यह भी पढ़े: सोपा का दावा, बांग्लादेश के रास्ते आया 50 हजार टन खाद्य तेल बनेगा भारतीय किसानों का सिरदर्द
बम्बई स्टॉक एक्सचेंज में अडानी पॉवर का शेयर सोमवार को 1.00 रुपये या 3.13 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 33.00 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।