“Omicron वैरिएंट से वैक्सीन की ‘सुरक्षा’ को ख़तरा”: Oxford University

शोधकर्ताओं के मुताबिक कोविड-19 के नए वैरिएंट Omicron ने Pfizer Inc और AstraZeneca Plc वैक्‍सीन की डोज़ से मिलने वाली एंटीबॉडीज़ में गिरावट आई है, जिससे संक्रमण का ख़तरा बढ़ गया है। Oxford University के शोधकर्ताओं के मुताबीक, “दो अलग-अलग टीकों के साथ एकत्र किए गए लोगों के ब्‍लड सैंपल्‍स और नए स्‍ट्रेन के ख़िलाफ़ किए गए परीक्षण में Delta वैरिएंट की तुलना में कोरोना से बचाव के लिए ज़रूरी एंटीबॉडीज़ में गिरावट पाई गई है।”

Oxford के साथ मिल कर Astra के टीके को विकसित करने में योगदाना देने वाले टेरेसा लेंबे ले कहा, “Omicro वैरिएंट के असर को बेहतर तरीक़े से समझने में अभी कुछ और सप्‍ताह का समय लग सकता है। हमें उम्‍मीद है कि मौजूदा टीका, गंभीर बीमारियों और अस्‍पताल में भर्ती होने से बचाएगा और हमने पहले, यह देखा भी है। हमारा और अन्‍य वैक्‍सीन निर्माताओं का मानना है कि यदि नए वैरिएंट की नई वैक्‍सीन की ज़रूरत है तो तेज़ी से इस बारे में आगे बढ़ सकते हैं।  Oxford के मेडिकल साइंस डिवीज़न के प्रमुख गेविन स्‍केरेटन ने कहा की, ‘लोगों को अधिक से अधिक सतर्कता बरतने की ज़रूरत है। मामलों की संख्‍या बढ़ने से हेल्‍थ सिस्‍टम पर दबाव बढ़ सकता है।’

अब तक वैज्ञानिक इस गंभीर बीमारी को दूर करने वाली टीकों की क्षमता , जुड़े अहम सवाल का जवाब नहीं दे पाए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, ‘दक्षिण अफ़्रीका, जहाँ सबसे पहले इस Omicron वैरिएंट का पता चला था, वहाँ अब तक सामने आए मामलों में Delta वैरिएंट की तुलना में लक्षण/असर बहुत मामूली है।’

यह भी पढ़ें – भारतीय वैज्ञानिकों ने तैयार किया किट, 2 घंटे में Omicron का लगाएगी पता

LIVE TV