AASL के तहत को-पायलट के पदों पर निकली भर्ती,ऐसे करें अप्लाई

AASL Recruitment 2020: एयरलाइन एलाइड सर्विसेस लिमिटेड ने ऑफिशियल नोटिस जारी करके को-पायलट के पदों पर वैकेंसी निकाली है. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 15 पदों को भरा जाना है. इच्छुक उम्मीदवार अंतिम तिथि के पहले आवेदन कर सकते हैं. आपकी जानकारी के लिये बता दें कि इन पदों के लिये आवेदन की अंतिम तिथि 18 सितंबर 2020 है।AASL Recruitment

शैक्षिक योग्यता –एएएसएल के इन पदों के लिये आवेदन करने के लिये जरूरी है कि कैंडिडेट ने फिजिक्स और मैथ्स विषयों के साथ कक्षा 12 पास की हो. साथ ही यह भी जरूरी है कि यह परीक्षा 10 + 2 पैटर्न से और किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से पास की गयी हो. अब बात करते हैं आयु सीमा की. को-पायलट पदों के लिये आवेदन करने के लिये जरूरी है कि कैंडिडेट की उम्र 45 साल से अधिक न हो. हालांकि यहां यह भी बताना जरूरी हो जाता है कि एससी, एसटी को ऊपरी आयु सीमा में पांच साल की छूट मिलेगी और ओबीसी कैंडिडेट्स को तीन साल की छूट दी जायेगी.

राजधानी में तेजी से बढ़ा कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा

चयन प्रक्रिया –एप्लीकेशंस से सेलेक्टेड कैंडिडेट्स की लिस्ट निकालने के बाद चुने हुये उम्मीदवारों को साइमुलेटर प्रोफिशियेंसी ऐसेसमेंट चेक (SPAC) टेस्ट देना होगा. इस टेस्ट का जो भी खर्चा आयेगा वो कैंडिडेट को खुद ही भरना होगा. जो एसपीएसी टेस्ट पास कर लेंगे उन्हें पर्सनल इंटरव्यू के लिये बुलाया जायेगा. कुल मिलाकर एप्लीकेशंस का सेलेक्शन होने के बाद चयन कई चरणों में होगा.

ऐसे करें आवेदन –इच्छुक उम्मीदवार एएएसएल  को-पायलट पदों के लिये पूरे भरे एप्लीकेशन साथ में सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स लगाकर इस पते पर 18 सितम्बर के पहले भेज दें. एलायंस एयर एलायंस भवन डोमेस्टिक टर्मिनल -1, आईजीआई एयरपोर्ट, नई दिल्ली -110037. इन पदों पर आवेदन करने के लिये सामान्य और ओबीसी श्रेणी को शुल्क के रूप में देने हैं 1500 रुपये और एससी, एसटी तथा एक्स सर्विसमैन को कुछ भी शुल्क नहीं देना है. कैंडिडेट एप्लीकेशन फॉर्म इस वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं www.airindia.in. यूं तो इन पदों पर आवेदन की अंतिम तारीख 18 सितंबर है पर अगर वैकेंसी पहले फिल हो जाती हैं तो चयन प्रक्रिया वही रुक जायेगी।

LIVE TV