आरुषि-हेमराज हत्याकांड : नौकर हेमराज की पत्नी ने लगाई सुप्रीम कोर्ट में न्याय की गुहार
नई दिल्ली। साल 2008 में हुए आरुषि-हेमराज हत्याकांड मामले ने एक नया मोड़ ले लिया है। दरअसल मामले में नौकर हेमराज की पत्नी खुमकला बंजाडे ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। खुमकला ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ याचिका दाखिल की है, जिसमे लिखा हुआ है कि हाईकोर्ट का फैसला गलत है।
तीन तलाक : सरकार के फैसले पर तिलमिलाया ‘पर्सनल लॉ बोर्ड’, खिलाफ रहे संगठनों ने भी जताई आपत्ति
खबर के मुताबिक हेमराज की पत्नी खुमकला बंजाडे ने सुप्रीम कोर्ट में इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ याचिका दाखिल की है। इस याचिका में कहा गया है कि हाईकोर्ट आखिरी बार देखे जाने की थ्योरी पर विचार करने में नाकाम रहा, जबकि इस बात के पुख्ता सबूत थे कि एल-32 जलवायु विहार में नुपुर तलवार और राजेश तलवार मरने वालों के साथ मौजूद थे। इस बात की पुष्टि उनके ड्राइवर उमेश शर्मा ने की।
याचिका में कहा गया है कि हाईकोर्ट इस तथ्य पर भी विचार करने में नाकाम रहा कि ऐसा कुछ नहीं है जो ये दिखाता हो कि रात 9।30 के बाद कोई बाहरी घर में भीतर आया हो। इस बात का भी कोई मैटेरियल नहीं है कि कोई संदिग्ध परिस्थितियों में फ्लैट के आसपास दिखाई दिया हो।
याचिका में यह भी कहा गया है कि यह बयान 15-16 मई 2008 की रात में ड्यूटी पर तैनात चौकीदार ने दिए। ट्रायल कोर्ट ने यह सही पाया था कि इतने कम वक्त में किसी के घर में घुसने का मौका नहीं था। याचिका में डॉ नुपुर तलवार, डॉ राजेश तलवार और सीबीआई को प्रतिवादी बनाया गया है।
देश को हिंदू राष्ट्र बनाने और हिन्दुओं को हथियार उठाने की सीख दे रहा भाजपा नेता
गौरतलब है कि इस साल 12 अक्टूबर को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने तलवार दंपत्ति को इस मामले में बरी कर दिया। इसके साथ ही देश की सबसे बड़ी मर्डर मिस्ट्री और भी उलझ गई है।