ट्रक में 22 गोवंशीयों का मिला खेप, मुठभेड़ में गोली लगने से एक तस्कर घायल
उत्तर प्रदेश में आपराधिक व्यवसायियों का मन बढ़ता जा रहा है। भयमुक्त होकर काले व्यापार को अपराधी अंजाम दे रहे हैं, ऐसा लग रहा है कि कहीं से इन्हें कोई सह मिल रहा है।
दरअसल बुधवार को गोरखपुर जिले से पशु तस्करों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गया। मुठभेड़ के दौरान एक पशु तस्कर के पैर में गोली लगी है। मिली जानकारी के मुताबिक गोली लगने से घायल हुए तस्कर का नाम सबरे आलम है, जो कि गोबराहा, जौनपुर का रहने वाला है।
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि तीन पशु तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इसके साथ ही पुलिस ने एक ट्रक और 22 राशि गोवंश बरामद किया गया। इसके अलावा आरोपियों के पास से एक तमंचा समेत दो खोखा जिंदा कारतूस भी जब्त किए गये हैं। घटना, तरयासुजान थाना अंतर्गत कुशीनगर हाइवे के बनवारिया के पास की है।