ठगी का ऐसा मामला जिसे नासा भी जानकर हैरान रह जाए

नई दिल्ली। बाप नम्बरी तो बेटा 10 नम्बरी ये कहावत तो आपने सुनी ही होगी। दिल्ली में धोखाधड़ी का एक ऐसा ही  मामला सामने आया है। जिसमें एक बाप-बेटे ने मिलकर एक कारोबारी को बेवकूफ बनाया और उससे करीब डेढ़ करोड़ रुपए ऐंठ लिए। बेवकूफ बनाने के लिए उन्होंने एक ऐसा सामान बेचने की बात की, जो इस दुनिया में है ही नहीं, लेकिन वह कारोबारी बड़ी ही आसानी से उनके झांसे में आ गया। चलिए हम आपको बताते है की क्या पूरा मामला

fake-astronot_650x400_41525802745

दरअसल नेशनल एरोनॉटिक्स स्पेस एडमिस्ट्रेशन यानी नासा के नाम पर एक धातु बेचने के बहाने ठगी करने के आरोप में दिल्ली पुलिस ने एक पिता पुत्र को गिरफ्तार किया है। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच शाखा ने बताया कि दोनों आरोपी पीड़ित से नासा के वैज्ञानिक की तरह एस्ट्रोनॉट शूट पहनकर मिले थे।

यह भी पढ़ें: पीएम का कांग्रेस पर हमला, बोले- मेरा रिमोट कण्ट्रोल किसी मैडम के पास नही बल्कि इनके पास

ठगी का शिकार हुए कारोबारी को बताया गया कि उसके पैसे से एस्ट्रोनॉट शूट और जांच से जुड़ा सामान लिया गया है जो बहुत महंगा है। जबकि यही सूट महज़ 1200 रुपये में चांदनी चौक से लिए गए थे।

यह भी पढ़ें: अयोध्या-जनकपुर को जोड़ने की कवायद तेज, पीएम मोदी नेपाल में कर सकते हैं एलान

पुलिस के मुताबिक पिछले दिनों वीरेंदर मोहन बरार और नितिन नाम के एक बाप-बेटे दिल्ली के एक व्यवसायी मिले। जिसे इन दोनों ने 37।5 हजार करोड़ के उपकरण नासा को बेचने का दावा किया। पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपियों ने व्यवसायी को बताया कि जो उपकरण वह बनाने वाले हैं उसका नाम राइस पुलर है, जिसका उपयोग आकाशीय बिजली से बिजली उत्पन्न करने में किया जाता है।

पुलिस के अनुसार वीरेंदर और नितिन पहले भी दिल्ली, उत्तरप्रदेश और उत्तराखंड के करीब 30 लोगों को ठग चुके हैं। पुलिस ने दोनों को कई बार गिरफ्तार किया जा चुका है और वे जमानत पर बाहर आये हैं।

LIVE TV