रोड का डिवाइडर बना लॉन्च पैड, हवा में गोते लगाते हुए दूसरी मंजिल में घुसी कार

दूसरी मंजिल में घुसी कारनई दिल्ली। अमेरिका के कैलिफोर्निया से एक ऐसी खबर सामने आई है जिसे सुनकर आपकी आंखें खुली की खुली रह जाएंगी। दरअसल कैलिफोर्निया में एक कार डिवाइडर से टकराकर हवा में उड़ी और एक डेंटिस्ट ऑफिस के दूसरे फ्लोर में जा घुसी।

बिल्डिंग में घुसी कार की फोटो लोकल फायर डिपार्टमेंट ने ली है। इस फोटो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे एक सफेद रंग की सिडन कार बिल्डिंग में घुसी हुई है।

वहीं ऑरेंज काउंटी फायर के स्पोकपर्सन कैप्टन स्टेफिन हॉर्नर का कहना है कि उन्हें एक कॉल आया था जिसमें बताया गया था कि सुबह 5.30 बजे कैलिफोर्निया के सांता एना में एक कार क्रेश हुआ है।

उन्होंने बताया कि कार काफी तेज चल रही थी और डिवाइडर से टकराकर ऊपर उझली और बिल्डिंग में जा घुसी। हादसे के बाद बिल्डिंग में आग लगी जिसको कुछ ही मिनटों में बुझा दिया गया।

यह भी पढ़ें-कैलिफोर्निया में जमीन धंसने से मृतकों की संख्या बढ़कर 20 हुई

बता दें कि जिस वक्त कार डिवाइडर से टकराई उस वक्त कार में दो लोग मौजूद थे। लेकिन हादसा होने से पहले एक शख्स कार से बाहर निकलने में कामयाब रहा लेकिन दूसरा व्यक्ति कार के अंदर ही फंसा रह गया। हालंकि कई मेहनत के बाद दूसरे शख्स को भी कार से बाहर निकाल लिया गया है।

यह भी पढ़ें-अफगान तालिबान ने तुर्की से शांति वार्ता की रिपोर्ट को किया खारिज

सांता एना पुलिस का कहना है कि ड्राइवर ने कबूल किया है कि उसने नशा किया था। साथ ही फायर डिपार्टमेंट ने क्रेन की मदद से बिल्डिंग को बाहर निकालने में कामयाब रहे। हालंकि इस पूरे मामले में कोई भी हताहत नहीं हुआ।

LIVE TV