आखिर कैसे पड़ी शादीशुदा आदमी के प्यार में रेखा? सवाल पर गुस्साई अभिनेत्री ने कह डाली यह बात

बॉलीवुड इंडस्ट्री में ‘मल्लिका ए इश्क’ के नाम से मशहूर रेखा की लव स्टोरी को कौन नहीं जानता? अकसर उनकी अधूरी प्रेम कहानी को लेकर लोग सवाल उठाते रहते हैं और उनके फैन इस जानने के लिए उनसे कई बार सवाल भी पूछ चुके हैं। आपको बता दें कि अभी हाल ही में सोनी टीवी ने एक प्रमोशनल वीडियो शेयर किया है। यदि बात करें वीडियो की तो उसमें रेखा एक सवाल का इस अंदाज में जवाब देती हुई नजर आती हैं जिससे वहां मौजूद सभी जज समेत कंटेस्टेंट दंग रह जाते हैं।

इस वीडियो की शुरुआत में शो को होस्ट कर रहे जय भानुशाली कहते हैं कि, “रेखा जी और नेहू(नेहा कक्कड़) कभी आपने देखा है कि कोई और किसी आदमी के लिए कितनी पागल हो रही है, वो भी एक शादीशुदा आदमी के लिए।” बात के खत्म होने से पहले ही रेखा बोलते हुए कहती हैं कि, “मुझसे पूछिए ना?” जिस पर जय पूरी तरह से हैरान हो जाते हैं। रेखा आगे कहती हैं कि, “मैंने कुछ नहीं कहा!” बता दें कि शो के जज विशाल डडलानी खड़े होकर ताली बजाने लगते हैं। तो वहीं नेहा कक्कड़ हैरानी से रेखा की तरफ देखते हुए हंसती हुई दिखाई देती हैं।

LIVE TV