
लखनऊ| उत्तर प्रदेश पीसीएस प्री 2016 की परीक्ष में पूछे गए सवालों के गलत उत्तर के मामले को संज्ञान में लेते हुए इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने आज बड़ा फैसला सुनाया है| कोर्ट ने इस परीक्षा का परिणाम रद्द कर दिया है|
इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने किया रद्द
इसके साथ ही कोर्ट ने गलत उत्तर हटा कर सही उत्तर के मुताबिक नया रिजल्ट घोषित करने के निर्देश जारी किये हैं|
बता दें कि इस मामले में पहले ही सुनवाई पूरी हो चुकी थी और कोर्ट ने 27 अक्टूबर को अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था| इस याचिका को सुनील सिंह ने दायर किया था| इस याचिका पर जस्टिस दिलीप गुप्ता और जस्टिस एम के गुप्ता की स्पेशल बेंच ने अपना फैसला सुनाया|
कोर्ट ने प्री परीक्षा 2016 का घोषित हुआ परिणाम रद्द कर दोबारा बनाया जाने के साथ ही चार प्रश्नों के उत्तर बदलने को कहा है| गलत छपा एक प्रश्न हटाया जाए| कोर्ट ने नया रिजल्ट बनने तक आयोग से इस प्रक्रिया को रोकने को भी कहा है|