
वाराणसी। विख्यात शहनाई वादक एवं भारतरत्न उस्ताद बिस्मिल्लाह खां के घर से उनकी बेशकीमती पांच शहनाइयां चोरी हो गईं। यह शहनाइयां उनके चौक थानाक्षेत्र के घुंघरानी गली स्थित पुश्तैनी आवास से चोरी हुई हैं।
चोरी हुई शहनाइयों को उन्होंने बड़े बक्से में रजाई-गद्दों के अंदर छिपाकर रखी थी । जो शहनाइयां चोरी गई हैं, वह उन्हें कई समारोह में सम्मानस्वरूप भेंट की गई थीं।
रविवार की रात साढ़े बारह बजे उस्ताद के बेटे काजिम ने इसकी रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई है । पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। इनमे से चार शहनाइयां चांदी की और एक शहनाई मोहर्रम की पांचवीं और छठवीं तारीख को बजाई जाने वाली ऐतिहासिक लकड़ी की थी।
काजिम ने बताया कि वह घुंघरानी गली वाले मकान पर ताला लगाकर तीन नवंबर को बीकाशाह स्थित दूसरे मकान पर चले गए थे। रविवार देर शाम को जब घर पहुंचे तो ताला खुला हुआ था। घर के अंदर जाने पर बड़े बक्सा का ताला टूटने के साथ उसमें रखीं पांचों शहनाइयां गायब थीं। शहनाई के साथ सोने के दो कंगन और इनाम में मिली एक चांदी की तश्तरी भी गायब है।
इससे पहले भी गायब हो चुकी है रियाजी शहनाई
भारत रत्न उस्ताद बिस्मिल्लाह खां की धरोहरों पर चोरों की नजर पहले से लगी है। दो साल पहले भी उस्ताद की रियाजी शहनाई गायब हो गई थी। इस शहनाई से रोज सबेरे गंगा के तट पर उस्ताद रियाज किया करते थो। ताउम्र उस्ताद इस शहनाई को अपने सिरहाने ही रखकर सोते थे। इस शहनाई का आज तक पता नहीं चला है। उस्ताद की शहनाई और उनकी संपत्ति को लेकर बेटों में लंबे समय से चल रहे विवाद को भी इससे जोड़कर देखा जा रहा है।
फिलहाल पुलिस अभी मामले की जांच-पड़ताल करने में जुटी है। एसएसपी नितिन तिवारी ने बताया कि मामले में अज्ञात के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।