कोतवाली हापुड़ छेत्र में लोन देने के नाम पर फिर ठगी
बुलनदशहर निवासी रोबिन से गोल मार्किट स्थित फर्जी लोन कम्पनी ने की 60 हजार की ठगी।
बीते दिन बुधवार को भी ADM के भतीजे सुदेश यादव से रेलवे रोड स्थित सिटी प्लाजा में फर्जी लोन कम्पनी SK कंस्लटेंस ने 56 हजार की ठगी की थी ।
बड़ा सवाल यह बना हुआ है
की आज तक भी ऐसी ठगी करने वाले गिरोह पर पुलिस कार्यवाही क्यों नही करती।
पीड़ित सुदेश यादव ने तहसील दिवस में उच्च अधिकारियो से भी न्याय की गुहार लगाई थी
लेकिन आज तक कोई कार्यवाही नही हुई। हापुड़ पुलिस मूकदर्शक बनी हुई है या ऐसा कहना उचित नही होगा की पुलिस ठगी करने वाले गिरोह से साज की हुई है।