विद्या हो गई अर्जुन पर फिदा, कहा- लगते हैं अट्रैक्टिव
मुंबई| एक्ट्रेस विद्या बालन अपनी आगामी फिल्म ‘कहानी-2’ के सह-कलाकार अर्जुन रामपाल की मुस्कान पर फिदा हो गई हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें अर्जुन की आकर्षक मुस्कान बेहद पसंद है। विद्या के मुताबिक, “मुझे उनकी (अर्जुन) की मुस्कान पसंद है। वह जब भी हंसते हैं, मैं भी ठहाका लगाकर हंसने लगती हूं.. वह जब भी हंसते हैं, सेट पर मौजूद सब लोग भी हंसने लगते हैं। उनकी मुस्कान बहुत आकर्षक व प्रभावी है।”
फिल्म ‘रॉक ऑन-2’ के अभिनेता सुजॉय घोष की फिल्म ‘कहानी-2’ में पुलिस अधिकारी की भूमिका में हैं।
विद्या को भा गए
इस फिल्म में दुर्गा रानी सिंह का किरदार निभाने वाली विद्या ने अर्जुन के साथ काम के अपने अनुभव को बेहतरीन बताया।
विद्या ने कहा “अर्जुन उम्दा अभिनेता हैं। वह असाधारण और विभिन्न प्रकार की भूमिकाएं कर रहे हैं।”
विद्या (38) ने कहा कि ‘कहानी 2’ में अर्जुन ने ऐसा किरदार निभाया है, जैसा उन्होंने पहले कभी नहीं निभाया। फिल्म दो दिसंबर को रिलीज होगी।