इंदौर में चार नोट बदलू दलाल गिरफ्तार, 35 लाख बरामद

इंदौर इंदौर| मध्यप्रदेश के इंदौर में पुराने नोटों को बदलवाने का ठेका लेने वाले दलाल सक्रिय हो गए हैं। पुलिस ने गुरुवार को एक गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर उससे 35 लाख रुपये से ज्यादा की रकम बरामद की।

इंदौर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रूपेश कुमार द्विवेदी ने बताया, “एक महिला सहित चार लोगों ने तीन कारोबारियों को नोट बदलवाने की जिम्मेदारी लेने का झांसा देकर उनसे 35 लाख रुपये ठग लिए। ठगी की शिकायत आने पर बुधवार की शाम चारों आरोपियों को 35 लाख रुपये के पुराने नोटों के साथ गिरफ्तार कर लिया गया।”

इंदौर का मामला

पुलिस सूत्रों के अनुसार, एक गिरोह के चार सदस्यों को तीन लोगों ने 35 लाख के पुराने नोट बदलवाने का काम दिया। सौदा 10 फीसदी कमीशन पर तय हुआ था। मगर ठगों ने रकम हासिल करने के बाद नोट बदलवाने में टाल-मटोली की और धमकाने लगे।

ठगी की शिकायत राउ थाने पहुंचने पर पुलिस ने दबिश देकर चारों को गिरफ्तार कर लिया और रकम बरामद कर ली।

LIVE TV