
मुंबई : एक्ट्रेस करीना कपूर अक्सर अपने बेबी बंप और बहन करिश्मा कपूर के साथ तस्वीरें खिंचवाती नजर आती हैं. लेकिन इस बार वह पति सैफ अली खान के साथ रॉयल अंदाज में तस्वीरें खिंचवाई हैं. करीना और सैफ ने हार्पर बाजार ब्राइड मैगज़ीन कवर पेज के लिए फोटोशूट कराया है. सैफ और करीना इन तस्वीरों में शानदार लग रहे हैं. करीना और सैफ को पब्लिकली रोमांटिक अंदाज में कम ही नजर आते हैं.
सैफ और करीना बॉलीवुड के बेस्ट कपल में से एक हैं. सैफ का शानदार और रॉयल अंदाज उन्हें बाकी एक्टर्स से अलग करता है. सैफ की जितनी तारीफ़ की जाए कम है. सैफ एक एक्टर कम नवाब ज्यादा लग रहे हैं.
करीना और सैफ की शानदार तस्वीरें
वहीं करीना की खूबसूरती ने इन तस्वीरों में चार चाँद लगा दिए हैं. तस्वीरों में करीना के चेहरे पर प्रेगनेंसी ग्लो साफ नजर आ रहा है. जिसकी वजह से करीना खूबसूरत नजर आ रही हैं.
इन तस्वीरों में करीना एक नवाब की परफेक्ट बेगम लग रही हैं.
सैफ का रॉयल लुक नवाब पटौदी की याद दिलाता है.