ईसीआईएल भर्ती – 74 टेक्‍निकल ऑफिसर एवं साइंटिस्‍ट असिस्‍टेंट वेकेंसी

ईसीआईएल भर्तीईसीआईएल भर्ती – 74 टेक्‍निकल ऑफिसर एवं साइंटिस्‍ट असिस्‍टेंट वेकेंसी – इलेक्ट्रॉनिक्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (ईसीआईएल) के ऑटोमेटिक एनर्जी डिपारटमेंट ने 74 पद की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है।

टेक्‍निकल ऑफिसर एवं साइंटिस्‍ट असिस्‍टेंट के पद की भर्ती अस्‍थायी आधार पर होगी। योग्‍य उम्‍मीदवार 08 नवंबर 2016 से 21 नवंबर 2016 तक आनॅलाइन आवेदन कर सकते है। ईसीआईएल भर्ती में उम्मीदवार आयु सीमा, योग्यता, आवेदन शुल्क व अन्य की जानकारी के लिए नीचे प्रारूप देख सकते हैं।

पद – टेक्‍निकल ऑफिसर एवं साइंटिस्‍ट असिस्‍टेंट।

योग्‍यता – बीटेक / डिप्लोमा इंजीनियरिंग।ईसीआईएल भर्ती, ईसीआईएल
स्थान – ऑल इंडिया।
अंतिम तिथि – 21 नवंबर 2016
आयु सीमा – अधिकतम 32 वर्ष।
विज्ञापन संख्या – 35/2016

भर्ती विज्ञापन के लिए यहां पर क्लिक करें।
ऑनलाइन आवेदन के लिए यहां पर क्लिक करें।

LIVE TV