जयललिता को दो हफ़्तों में अस्पताल से मिल सकती है छुट्टी
चेन्नई। तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे. जयललिता को अपोलो अस्पताल से 15 से कम दिन में छुट्टी मिल सकती है। अन्नाद्रमुक पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने सोमवार को यह बात कही।
अन्नाद्रमुक के प्रवक्ता सी. पोन्नियन ने कहा, “उन्हें (जयललिता) 15 से कम दिनों के अंदर अस्पताल से छुट्टी मिल सकती है। उनके सभी महत्वपूर्ण अंग बेहतर अवस्था में हैं। उनसे फिजियोथेरेपी अभ्यास करवाया जा रहा है।”
जयललिता को सघन चिकित्सा कक्ष से निजी कक्ष में भेजने के सवाल पर उन्होंने कहा, “आपातकालीन उपकरणों की उपलब्धता ही दोनों के बीच का अंतर है।”
उनको निजी कक्ष में भेजने के संबंध में चिकित्सकों द्वारा निर्णय लेना अभी बाकी है।
अन्नाद्रमुक के नेताओं का मानना है कि जयललिता का कुछ और दिनों के लिए अस्पताल के नियंत्रित माहौल में रहना बेहतर है ताकि संक्रमण की पुनरावृत्ति नहीं हो।
प्रवक्ता ने कहा कि जयललिता अब श्वसन प्रणाली हटाए जाने के बाद बैठने में सक्षम हैं। वह अर्ध ठोस भोजन भी ग्रहण कर रही हैं।
पोन्नियन के अनुसार, डॉक्टर, नर्स और फिजियोथेरेपिस्ट के अलावा किसी को भी सघन चिकित्सा कक्ष में जयललिता पास जाने की अनुमति नहीं है।
पोन्नियन ने कहा, “सघन चिकित्सा कक्ष बड़ा और लंबा-चौड़ा है। उनके पहिएदार बिस्तर को सघन चिकित्सा कक्ष के एक स्थान तक ले जाया जाता है, जहां वह एक विशेष ऑडियो प्रणाली के जरिए मुख्य सचिव और अपने सलाहकार से बातचीत करती हैं।”
बुखार और संक्रमण के कारण गत सितम्बर महीने में जयललिता को अस्पताल में भर्ती कराया गया था।