डोनाल्ड बने अगले राष्ट्रपति, मुम्बई के मंदिरों में गूंजा ट्रंप नाम का जाप
मुम्बई। अमेरिका प्रेसिडेंशियल इलेक्सन का बस एक दिन बचा है। लोग अपने-अपने पसंदीदा कैंडीडेट को जिताने के लिए अलग-अलग तरह से प्रयास कर रहे हैं। यही हाल कुछ मुम्बई में देखने को मिल रहा है। मुम्बई के एक मंदिर में डोनाल्ड ट्रंप की फोटो को रखकर उनकी पूजा की जा रही है और भगवान से प्रार्थना की जा रही है कि अगले राष्ट्रपति ट्रंप ही बनें।
वहीं दूसरी और ओबामा खौफ के कारण बौखलाए हुए हैं। वे आखिरी जोर लगाने के लिए कई जगह सभाएं कर रहे हैं। उनका कहना है कि अगर ट्रंप राष्ट्रपति बन गए तो दुनिया के लिए यह अच्छी बात नहीं होगी।
लेकिन मुम्बई में तो डोनाल्ड ट्रंप के नाम का जाप हो रहा है। मंदिर में बैठे पुजारी भगवान से बस एक ही प्रार्थना कर रहे हैं कि ट्रंप ही अमेरिका के अगले राष्ट्रपति हों।