इराकी सुरक्षाबलों ने आईएस के कब्जे से गांवों को कराया मुक्त

 

मोसुल। इराकी सुरक्षाबल बुधवार को भी मोसुल की ओर बढ़ रहे हैं। उन्होंने इराक के मोसुल से आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) को खदेड़ने के अभियान के तहत 13 गांवों को आईएस के चंगुल से मुक्त कराया है। ज्वाइंट ऑपरेशंस कमांड (जेओसी) के सूत्र ने पहचान उजागर नहीं करने की शर्त पर बताया कि इराकी और संघीय पुलिसबलों ने मोसुल के दक्षिण की ओर बढ़त बना ली है, जहां सुरक्षाबलों ने आईएस के कब्जे से आठ गांवों को आजाद करा लिया है। अब सुरक्षाबल मोसुल से 20 किलोमीटर दूर हमाम अल-अलील के पास पहुंच गए हैं।

इराकी सुरक्षाबल

सूत्र ने बताया कि अर्धसैनिक हशद शाबी इकाइयों ने पांच गांवों को आजाद करा लिया है। हशद शाबी के लड़ाकों ने तीन और गांवों को चारों ओर से घेर लिया है। इन गांवों को भी जल्द ही आजाद कराया जा सकता है।

गौरतलब है कि इराक के प्रधानमंत्री हैदर अल-अबादी ने 17 अक्टूबर को मोसुल पर फिर से नियंत्रण पाने के लिए एक व्यापक अभियान शुरू किया था।

ख़बरों के मुताबिक, अमेरिका की अगुवाई वाली इराकी फौजों ने बगदादी के गढ़ कहे जाने वाले मोसुल शहर को पूरी तरह से घेर लिया है। आईएस के खिलाफ जंग तेज होती देख पिछले एक साल से भी ज्यादा वक्त के बाद बगदादी का यह ऑडियो मैसेज सामने आया है।

आईएस से जुड़े अल-फुरकान संगठन ने गुरुवार को यह ऑडियो मैसेज जारी किया। मैसेज में बगदादी अपने लड़ाकों से कह रहा है कि, ‘पीछे मत हटो। आत्मसम्मान के साथ अपनी जमीन पर टिके रहना, बेइज्जडत होकर पीछे हटने से हजार गुना ज्या दा आसान है। निनवा (शहर, जो वर्तमान में मोसुल और आसपास का इलाका कहलाता है) के सभी लोग, खासकर लड़ाके जब अपने दुश्म न का सामना करें तो कमजोर नहीं पड़ें।’

इराकी फौज का सामना करने का संदेश देते हुए बगदादी अपने लड़ाकों से कहता है कि, ‘आईएस की जीत निश्चित है। इस्लादमिक स्टेपट आज जो युद्ध लड़ रहा है और जिहाद को आगे बढ़ा रहा है, उसने हमारे भरोसे को मजबूत किया है और यह सभी चीजें हमारी जीत की शुरुआत हैं।’ बगदादी ने आईएस लड़ाकों से कहा कि वह लोग अल्लारह के दुश्मरनों से डटकर मुकाबला करें।

 

LIVE TV