आईबीएम क्लाउड से प्राण स्टूडियो देगी स्पेशल इफेक्ट

आईबीएमबेंगलुरू | सॉफ्टवेयर दिग्गज आईबीएम ने बुधवार को बताया कि 3-डी एनिमेशन और विजुअल इफेक्ट कंपनी प्राण स्टूडियो ने अगली पीढ़ी के विजुअल इफेक्ट के सृजन के लिए आईबीएम क्लाउड का चयन किया है।

प्राण दुनिया भर के प्रमुख मूवी स्टूडियो और स्वतंत्र प्रोडक्शन कंपनियों के साथ साथ मिलकर अत्याधुनिक विजुअल इमेजनरी, लाइव एक्शन और हाइब्रिड फिल्मों का सृजन करती है।

कंपनी के निदेशक (क्लाउड, भारत और दक्षिण एशिया) विवेक मलहोत्रा ने एक बयान में कहा, “प्राण ने एक अभिनव, रचनात्मक पॉवरहाऊस के रूप में ख्याति अर्जित की है। इसलिए उसके द्वारा  क्लाउड के प्लेटफार्म का चयन करना स्वाभाविक रूप से उपयुक्त है।”

LIVE TV