
स्टार कास्ट- रणबीर कपूर, अनुष्का शर्मा, ऐश्वर्या राय बच्चन,
फवाद खान, शाहरुख खान, आलिया भट्ट,लीसा हेडन, दीप्ति नवल
डायरेक्टर- करण जौहर
प्रोड्यूसर- अपूर्वा मेहता, हीरू यश जौहर, करण जौहर
म्यूजिक- प्रीतम
जॉनर- रोमांटिक ड्रामा
क्रिटिक रेटिंग- 3/5
ए दिल है मुश्किल
मुंबई। ए दिल है मुश्किल की कहानी लंदन में शुरू होती है। रणबीर कपूर यानी अयान एम.बी.ए की पढाई कर रहा है। लेकिन उसकी दिलचस्पी सिंगिंग में होती है। हालांकि उसका उद्देश्य होता है कि पहले पेरेंट्स की इच्छा पूरी करने के लिए वह पढाई करता है। इसी बीच उन्हें अनुष्का शर्मा उर्फ़ एलीजा मिल जाती हैं। उसके बाद उनके बीच दोस्ती होती है। इसी बीच अयान को अलीजा से प्यार हो जाता है। वहीं, एलीजा वापस अली खान उर्फ़ फवाद खान के पास लौटना चाहती है।
यह कहानी लंदन से होकर लखनऊ तक पहुँच जाती है, जहां उनका निकाह होता है। अब अयान की कहानी अधूरी रह जाती है या नहीं, यह जानने के लिए आपको सिनेमा घरों में जाना पड़ेगा।
एक्टिंग। रणबीर कपूर की एक्टिंग बेहद इमोशनल है। उनके लुक्स और डायलॉग के आप दीवाने हो जाएंगे। इस फिल्म में अनुष्का शर्मा मुस्लिम किरदार में हैं, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं। इन दोनों की एक्टिंग सुपर हैं। वहीँ, ऐश्वर्या फिल्म में गज़ब की हॉट लग रही हैं।
फिल्म में शाहरुख खान , आलिया भट्ट, लीजा हेडन और दीप्ति नवल के छोटे छोटे किरदार भी सराहनीय हैं।
डायरेक्शन- फिल्म देखते ही आपको लग जाएगा कि करण जौहर ने अपनी कला दिखाई है। फिल्म के सेट, लोकेशंस, म्यूजिक सभी पर ख़ास ध्यान दिया गया है। इतना ही नहीं, फिल्म में करण जौहर की पुरानी फिल्मों की झ्लक भी दिखेगी। लेकिन फिल्म का सेकंड हाफ आपको बोर कर सकता है।
म्यूजिक- इस फिल्म का म्यूजिक प्रीतम ने कंपोज़ किया है। यह रिलीज़ से पहले ही हिट हो चुका है। फिल्म के टाइटल सॉन्ग से लेकर बुलया…, चन्ना मेरेया, ब्रेकअप सॉन्ग, क्यूटीपाई सभी गाने पसंद किए जा रहे हैं।
देखें या नहीं-
अगर आप रणबीर,ऐश्वर्या और अनुष्का के फैन हों तो फिल्म आपके लिए बनी हैं। इस फिल्म को दिवाली के मौके पर इसलिए रिलीज़ किया गया है ताकि रोमांस, इमोशन और एंटरटेनमेंट का बराबर पैकेज देखने को मिले।
यह फिल्म इतनी सही ढंग से दिखाई गई है कि क्यों ना देखें का सवाल ही नहीं उठता।