अपने ‘आदमी’ को हिरासत में लेने से लाल हुआ पाकिस्तान, भारत को सुनाई खरी-खोटी

पाकिस्तान उच्चायोगइस्लामाबाद| पाकिस्तान ने गुरुवार को दिल्ली में अपने उच्चायोग के एक कर्मचारी को ‘हिरासत में लिए जाने तथा उसके साथ दुर्व्यवहार’ की निंदा करते हुए जासूसी के आरोप से इनकार किया। इस आरोप में नई दिल्ली स्थित पाकिस्तान उच्चायोग के कर्मचारी को भारत ने गुरुवार को तत्काल देश छोड़ने का आदेश दिया।

पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने यहां जारी एक बयान में कहा कि उच्चायोग के कर्मचारी को जासूसी के ‘झूठे और निराधार’ आरोप में हिरासत में लिया गया और शनिवार तक भारत छोड़ने के लिए कहा गया।

पाकिस्तान उच्चायोग ने भी आरोपों को नकारा

बयान में कहा, “हम अपने कूटनीतिक कर्मचारी को हिरासत में लिए जाने और उसके साथ दुर्व्यवहार की निंदा करते हैं।”

विदेश मंत्रालय के बयान में भारत के इस आरोप को खारिज किया गया कि कर्मचारी पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईएसआई) के लिए रैकेट चलाता था और सुरक्षा संबंधी संवेदनशील जानकारियां जुटा रहा था।

बयान में कहा, “यह कार्रवाई साफ तौर पर पाकिस्तान उच्चायोग के कामकाज के लिए कूटनीतिक विस्तार को कम करने के भारतीय प्रयास को दर्शाता है।”

LIVE TV