भारतीय लड़की के पर्सनल वीडियो अमेरिका में वायरल करने की धमकी, लेकिन उल्टा पड़ गया दांव

भारतीय लड़की मैरीलैंड डिजिटल मीडिया जितना ही सभी के लिए ज़रूरी हो गया है, उतना ही यह आए दिन खतरनाक साबित होता जा रहा है। हर किसी को सेल्फी लेने का क्रेज इतना हो गया है कि वह सिर्फ अपनी पिक्स अपलोड करने के लिए इसका इस्तेमाल करते हैं। लेकिन अक्सर यह नहीं पता होता कि यह उनके लिए गले का फांस बन सकता है। ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जिसमें एक साइबर हैकर ने लड़की ने दो बार ईमेल करके उसकी प्राइवेट तस्वीरों और वीडियोज को पब्लिक करने की धमकी दी।

भारतीय लड़की के पर्सनल वीडियो वायरल

दरअसल यह मामला यूएसए के मैरीलैंड का है। मुंबई की लड़की तरुणा अस्वनी काफी दिनों से यहां पर काम के सिलसिले में रह रही हैं। यहां रहने वाला केविन जॉन उसे ईमेल कर के परेशान कर रहा है।

वह तरुणा को धमकी दे रहा है कि अगर वह उसके जाल में नहीं फंसी तो उसकी प्राइवेट फ़ोटोज़ और वीडियोज वह सबको दिखा देगा। उसने यह भी कहा कि उसके फेसबुक समेत सारे सोशल मीडिया अकाउंट का एक्सेस उसके पास है, वह यह फ़ोटोज़ और वीडियोज सबको भेज देगा। उसने कहा कि कुछ लोग यह देखकर खुश होंगे, वहीं उसके चाहने वाले यह देखकर चौंक भी जाएंगे।

इन सब के बावजूद तरुणा को कोई भी फर्क नहीं पड़ा। इसलिए उसने इस मेल को अपने फेसबुक अकाउंट पर शेयर कर दिया है ताकि बाकी लोग भी सतर्क हो जाएं। उसने अपने फेसबुक अकाउंट पर लिखा कि यह मेल वह इसलिए शेयर कर रही हैं क्योंकि उसे 24 घंटों के अंदर एक आदमी से दो ईमेल मिले हैं। उसके मुताबिक, उसने तरुणा का गूगल क्लाउड बैकअप ही हैक कर लिया है। लेकिन वह डरने वालों में से नहीं है।

तरुणा ने इस मामले में यूएस पुलिस को इन्फॉर्म भी कर दिया है कि जल्द ही एक्शन लिया जाए।

https://www.facebook.com/photo.php?fbid=10154725271850353&set=pcb.10154725295395353&type=3

 

 

LIVE TV