पहले एकदिवसीय मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को 6 विकेट से हराया

पहले अंतर्राष्ट्रीय एकदिवसीय मैचधर्मशाला| भारत ने विराट कोहली (नाबाद 85) की नायाब पारी की बदौलत रविवार को धर्मशाला स्थित हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ (एचपीसीए) स्टेडियम में हुए पहले अंतर्राष्ट्रीय एकदिवसीय मैच में न्यूजीलैंड को छह विकेट से हरा दिया। कोहली ने 34वें ओवर की पहली गेंद पर छक्का लगाकर विजयी रन हासिल किया।

पहले अंतर्राष्ट्रीय एकदिवसीय मैच में जीता भारत

भारत ने पहले गेंदबाजी में शानदार प्रदर्शन करते हुए किवी टीम को 43.5 ओवरों में 190 रनों पर ढेर कर दिया और उसके बाद 43.1 ओवरों में चार विकेट खोकर 194 रन बनाए।

कोहली ने अपनी नाबाद अर्धशतकीय पारी में 81 गेंदों का सामना किया और नौ चौके तथा एक छक्का लगाया।

भारत ने रोहित शर्मा (14), अजिंक्य रहाणे (33), मनीष पांडेय (17) और कप्तान महेंद्र सिंह धौनी (21) के रूप में चार विकेट खोए।

LIVE TV