इस सिंगर को लग रहा डर, नहीं बनना चाहती माँ

केली क्लार्कसनलॉस एंजिलिस| सिंगर केली क्लार्कसन जिन्होंने अपने बच्चों के जन्म के दौरान काफी परेशानी झेली थी, उनका कहना है कि अगर वह दोबारा गर्भवती हुई तो वे ‘मर जाएंगी’। अब केली को तीसरी बार माँ नहीं बनना चाहती हैं।

फीमेल फर्स्ट डॉट को डॉट यूके की रिपोर्ट के मुताबिक क्लार्कसन के पति ब्रैंडन ब्लैकस्टॉक से दो बच्चे हैं, बेटी रिवर रोज और बेटा रेमिंगटन एलेक्जेंडर। उन्होंने कहा कि अब वे और बच्चे नहीं चाहती, क्योंकि गर्भावस्था का अनुभव ‘भयानक’ है।

यह भी पढ़ें; करण की शो से हुई छुट्टी, नए एक्टर ने की धमाकेदार एंट्री

केली क्लार्कसन के बच्चे

उन्होंने एक्सेस हॉलीवुड को बताया कि उनके दो कमाल के बच्चे हैं। लेकिन गर्भावस्था का अनुभव डरावना है। अगर यह दोबारा हुआ तो उनकी मौत हो जाएगी। यह भयानक है।

यह भी पढ़ें; ग्लोबल सिटीजन अभियान का हिस्सा बने किंग खान

साल 2013 में केली ने ब्रैंडन ब्लैकस्टॉक के साथ  शादी की थी। केली ब्रैंडन को लंबे समय से डेट कर रही थीं। साल  2014 में केली ने पहले बच्चे को जन्म दिया था और दूसरी संतान इस साल अप्रैल में हुई थी।

LIVE TV