
नई दिल्ली। गुजरात के अहमदाबाद में चल रहे कबड्डी विश्वकप में भारत को भले ही पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा लेकिन इस टूर्नामेंट में तीन रजत और दो कांस्य पदक विजेता बंगालदेश टीम के कप्तान मोहम्मद अरुदुजमान मुंशी का मानना है कि – कबड्डी का असली मतलब ही भारत है।
बांग्लादेशी कप्तान मुंशी की यह बाते साबित करती है कि भारत वाकई में वर्ल्ड चैंपियन है और कबड्डी में उसका दबदबा कायम है।
मालूम हो कि, सात बार की वर्ल्ड चैंपियन भारत को इस टूर्नामेंट में अपने शुरूआती अभियान में हार का सामना करना पड़ा था लेकिन मेहमान टीम कप्तान मुंशी का कहना है कि पहले मैच में भारत हार गया इसका मतलब यह नही कि हम उसे हरा देंगे। भारत को हराने के बारे में हम सोच भी नही सकते। भारत के खिलाफ हमारा लक्ष्य हार के अंतर को कम रखने का होगा।
पिछले मैच में विपक्षी को हलके में लेना भारी पड़ा
भारत का अगला मुकाबला बांग्लादेश से होने वाला है। यह मैच भारत के लिए करो या मरो का है। लिहाजा टीम इंडिया के कप्तान अनूप कुमार जीत की रणनीति के साथ मैदान में उतरेंगे। बांग्लादेशी कप्तान ने भारत और दक्षिण कोरिया के बिच हुए पहले मैच के बारे में बात करते हुए कहा कि भारत पहला मैच इसलिए हारा क्योकि उसने विपक्षी टीम को हलके में लिया। वह उसका दिन नही था। भारत चाहता तो उस मुकाबले को बड़े अंतर से अपने नाम कर सकता था। लेकिन उस मुकाबले को हलके में लेकर आखिरी समय में की गई गलतियों कि वजह से उसे हार का सामना करना पड़ा था ।
हालांकि भारतीय टीम ने अपने दूसरे ग्रुप मुकाबले में शनिवार को कमजोर ऑस्ट्रेलिया को 34 अंकों के भारी अंतर से रौंदकर अपना खाता खोला था ।