मुंबई: भांडुप में दर्दनाक हादसा, रिवर्स करते BEST बस ने कुचले राहगीर; 4 की मौत, 9 घायल

मुंबई के भांडुप (पश्चिम) में सोमवार देर रात एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ। BEST की एक मिडी बस रूट के अंतिम छोर पर रिवर्स करते समय अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे खड़े राहगीरों पर चढ़ गई। इस हादसे में तीन महिलाओं सहित चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि नौ अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

घटना रात करीब 10 बजे स्टेशन रोड पर हुई, जहां शाम के समय काफी भीड़ रहती है। पास की एक कपड़े की दुकान में लगे CCTV कैमरे में पूरा हादसा कैद हो गया। फुटेज में दिख रहा है कि लोग सड़क किनारे खड़े हैं, तभी अचानक बस पीछे की ओर तेजी से आती है। अफरा-तफरी मच जाती है और लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागते नजर आते हैं, लेकिन बस कई लोगों को कुचल देती है।

घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पतालों जैसे राजावाड़ी, एमटी अग्रवाल, सायन और फोर्टिस में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बस ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, बस ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक से वेट-लीज पर ली गई इलेक्ट्रिक मिडी बस थी।

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस हादसे को “अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण” बताते हुए मृतकों के परिजनों को 5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता की घोषणा की है। उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की।

यह हादसा भांडुप क्षेत्र में मिडी बसों के इस्तेमाल को लेकर फिर से सवाल उठा रहा है। अधिकारियों के अनुसार, बसों की कमी के कारण इन बसों को यहां चलाया जा रहा है, लेकिन संकरी सड़कों और अपर्याप्त टर्निंग रेडियस के कारण चुनौतियां हैं। क्षेत्र में फुटपाथ पर अतिक्रमण के कारण राहगीर सड़क पर चलने को मजबूर होते हैं, जो ऐसे हादसों का बड़ा कारण बन रहा है।

LIVE TV