सोच भी नहीं सकते इतना सस्ता… Google का ये फोन Flipkart पर मात्र ₹30,999 में उपलब्ध

स्मार्टफोन अपग्रेड का शानदार मौका: अगर आप एक नया, भरोसेमंद और फीचर से भरपूर स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं, तो Flipkart पर Google Pixel 8a पर चल रहा जबरदस्त डिस्काउंट आपके लिए गोल्डन चांस हो सकता है। इस फोन पर कुल ₹18,000 की भारी छूट मिल रही है, जिससे यह पहले से कहीं ज्यादा किफायती हो गया है।

Google Pixel 8a का 128GB वेरिएंट मूल रूप से ₹52,999 में लॉन्च हुआ था, लेकिन अब Flipkart पर यह सिर्फ ₹34,999 में उपलब्ध है। ऊपर से, SBI या Axis Bank क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर अतिरिक्त ₹4,000 की छूट मिल जाती है, जिससे प्रभावी कीमत घटकर महज ₹30,999 रह जाती है। इसके अलावा, एक्सचेंज ऑफर के तहत पुराने फोन के बदले ₹26,900 तक की अतिरिक्त छूट पाई जा सकती है, जो फोन की स्थिति और मॉडल पर निर्भर करती है।

Google Pixel 8a के हाइलाइट फीचर्स:

  • 6.1-इंच फुल HD+ एक्टुआ डिस्प्ले (स्क्रैच-रेजिस्टेंट)
  • 64MP मुख्य कैमरा + 13MP अल्ट्रावाइड रियर कैमरा
  • 13MP फ्रंट कैमरा (शानदार सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए)
  • Google Tensor G3 चिपसेट + 8GB RAM (स्मूथ परफॉर्मेंस और AI फीचर्स)
  • 4,492mAh बैटरी (72 घंटे तक चलने की क्षमता)
  • IP67 वाटर और डस्ट रेजिस्टेंस, 7 साल के सॉफ्टवेयर अपडेट्स

Google Pixel 8a अपनी कमाल की कैमरा क्वालिटी, क्लीन एंड्रॉयड सॉफ्टवेयर और Google AI फीचर्स (जैसे ब्लरी इमेज फिक्स) के लिए पहले से ही मशहूर है। अब इस डील के साथ यह मिड-रेंज सेगमेंट का बेस्ट वैल्यू-फॉर-मनी ऑप्शन बन गया है।

अगर आप प्रीमियम एक्सपीरियंस कम बजट में चाहते हैं, तो जल्दी चेक करें – यह ऑफर सीमित समय के लिए है!

LIVE TV