‘लाल रंग’ का ट्रेलर रिलीज, रणदीप बने वर्ल्ड माफिया

एजेन्सी/ 443609-laal-rang-1459506663बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा ऐसे अभिनेता है जिनकी फिल्म चले या ना चले लेकिन पर्दे पर अपनी छाप छोड़ ही जाती हैं। रणदीप जल्द ही ओमंग कुमार की फिल्म ‘सरबजीत’ में नजर आएंगे।

जो पाक जेल में दम तोड़ने वाले भारतीय सरबजीत के जीवन की कहानी पर आधारित फिल्म है। इन सब के बीच रणदीप की आगामी फिल्म लाल रंग का ट्रेलर भी रिलीज हो गया जिसमें वे हरियाणवी वर्ल्ड माफिया के रोल में नजर आएंगे।

लाल रंग सोशल थ्रीलर फिल्म है। इसमें अक्षय ओबरॉय, पिया बाजपेयी,रजनीश दुग्गल मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।

रणदीप के लिए इस फिल्म में खास बात ये है कि वह खुद हरियाणा से हैं और यह फिल्म भी खून की कालाबजारी व हरियाणा की पृष्ठभूमि पर आधारित है। इस फिल्म का निर्देशन सैय्यद अहमद अफजल ने किया है।

LIVE TV