
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का पहले टेस्ट का आज पहला दिन रहा. इस मुकाबले में भारतीय की पहली पारी महज 150 रनों पर आउट हो गई. ऑस्ट्रेलियाई टीम 67 रनों पर 7 विकेट पहली पारी में खो चुकी है.

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का पहले टेस्ट का आज पहला दिन रहा. इस मुकाबले में भारतीय की पहली पारी महज 150 रनों पर आउट हो गई. ख़राब बैटिंग के बाद भारत की गेंदबाज़ी का दमदार प्रदर्शन , ऑस्ट्रेलियाई टीम पहली पारी में 67 रनों पर 7 विकेट खो चुकी है. भारतीय टीम अब भी मैच में 83 रनों से आगे है. भारतीय टीम ने पिछले 2 दौरों पर ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में हराया है. इस बार भारत के पास हैट्रिक का मौका है. इस ‘महासीरीज’ में कुल 5 मैच खेले जाने हैं. इस मुकाबले में भारतीय टीम की ओर से नीतीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा का टेस्ट डेब्यू हुआ , जिसमे दोनों का अभी तक पहले दिन का खेल समाप्त होने तक अच्छा प्रदर्शन रहा।
पर्थ टेस्ट मैच में पहले दिन का खेल ख़त्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में सात विकेट पर 67 रन बना लिए हैं . एलेक्स कैरी 19 और मिचेल स्टार्क 6 रन बनाकर क्रीज पर हैं. भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने अब तक सर्वाधिक चार विकेट लिए हैं. वहीं मोहम्मद सिराज को दो, जबकि हर्षित राणा को एक सफलता प्राप्त हुई है. ऑस्ट्रेलियाई टीम पहली पारी के आधार पर अब भी 83 रनों से पीछे है. भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में 150 रन बनाए थे.