आपसी समझ से यूपी उपचुनाव लड़ रहा भाजपा-सपा गठबंधन, मायावती का बड़ा दावा

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने दोनों पार्टियों के बीच चल रहे नारों की जंग को लेकर भी निशाना साधा – भाजपा का ‘बताएंगे तो काटेंगे’ और सपा का ‘जुड़ेंगे तो जीतेंगे’

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती ने शनिवार को दावा किया कि भाजपा और समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश में आगामी उपचुनाव “आपसी समझ” के साथ लड़ रहे हैं और बसपा के सभी सीटों पर मैदान में उतरने से उनके “गठबंधन” की नींद उड़ गई है।

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने दोनों पार्टियों के बीच चल रहे नारों की जंग – भाजपा का ‘बताएंगे तो काटेंगे’ और सपा का ‘जुड़ेंगे तो जीतेंगे’ – को लेकर भी निशाना साधा और कहा कि ये नारे लोगों का ध्यान ‘वास्तविक मुद्दों’ से भटकाने के लिए बनाए गए हैं।

मायावती ने यहां कहा, “जब से उपचुनावों की घोषणा हुई है और बसपा ने सभी नौ सीटों पर अकेले चुनाव लड़ने का फैसला किया है, तब से भाजपा-बसपा ‘गठबंधन’ की नींद उड़ गई है। एक-दो उपचुनावों को छोड़कर बसपा ने यहां कोई उपचुनाव नहीं लड़ा है।”

उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘अब तक वे आपसी समझौते के साथ चुनाव लड़ते रहे हैं, लेकिन अब बसपा के उपचुनाव लड़ने से उनके ‘गठबंधन’ की मुश्किलें बढ़ गई हैं।’’

जनता का ध्यान भटकाने के लिए, अब भाजपा ने ‘बटेंगे तो कटेंगे’ का नारा दिया है, जबकि सपा कहती है कि ‘जुड़ेंगे तो जीतेंगे’ और वे उन्हें लोकप्रिय बनाने में लगे हुए हैं।’

LIVE TV