JPNIC विवाद: अखिलेश यादव ने अपने आवास के बाहर लोकनायक की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण, योगी सरकार को कह दिया ये
लखनऊ में राजनीतिक नाटक उस समय नए स्तर पर पहुंच गया जब सपा प्रमुख अखिलेश यादव को जेपीएनआईसी में जाने से रोक दिया गया और उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी के बीच अपने आवास के बाहर लोकनायक की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।
इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं ने राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। इस अवसर पर बोलते हुए अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर तीखे शब्दों में हमला बोला और उसे ‘गूंगी, बहरी और अंधी’ करार दिया।
उन्होंने कहा, “यह सरकार गूंगी, बहरी और अंधी है। आज रामनवमी है और देखिए आज ये किस तरह का अधर्म कर रहे हैं। अगर आज त्योहार न होता तो ये बैरिकेड्स समाजवादियों को नहीं रोक पाते।”
गौरतलब है कि सपा प्रमुख ने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि वे संग्रहालय को बेचने की साजिश कर रहे हैं और इसलिए उन्होंने इसे ढक दिया है। उन्होंने कहा, “हम उनकी (जय प्रकाश नारायण) जयंती मनाते हैं…यह सरकार हमें उन्हें माला पहनाने से रोकने की कोशिश कर रही है, लेकिन हमने सड़क पर ऐसा किया। वे इस संग्रहालय को बेचने की साजिश कर रहे हैं और इसलिए उन्होंने जेपीएनआईसी को ढक दिया है। जरा सोचिए कि जो सरकार जय प्रकाश नारायण के सम्मान में बने संग्रहालय को बेचने की कोशिश कर रही है, आप उनसे संविधान की रक्षा की उम्मीद कैसे कर सकते हैं।”