तेल को तरस जाएगी दुनिया! युद्ध में उतरा ईरान तो मच जाएगा हाहाकार
ईरान की ओर से इजराइल पर मिसाइल दागे जाने की बाद ऐसा माना जा रहा है कि इज़राइल को तरफ से जल्द ही पलटवार देखने को मिल सकता है। हालांकि दोनों देशों के बीच इस गहमागहमी के माहौल की तपिश पूरी दुनिया महसूस कर रही है। माना जा रहा है कि कच्चे तेल की कीमतों में इजाफा होगा और पेट्रोल और डीजल की कीमतें भी बढ़ जाएंगी। कीमतों में इजाफे को लेकर यह आशंकाएं ईरान के तेल और उसके आस-पास से होने वाले माल परिवहन को लेकर जताई जा रही है।
गौरतलब है कि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में उछाल देखा जा रहा है। रिपोर्ट में बताया गया कि अक्तूबर को कच्चे तेल की कीमत जो 71 डॉलर प्रति बैरल थी वह बढ़कर 74 डॉलर प्रति बैरल हो गई है। यानी 3 डॉलर की बढ़त है। यह इजाफा सिर्फ तब है जब तेल के ठिकानों पर इजराइल के हमले की आशंका है। यानी अभी हमला हुआ नहीं है। माना जा रहा है कि अगर तेल के ठिकानों पर हमला होता है तो कीमते खुद ब खुद काबू से बाहर हो जाएंगी।
तमाम रिपोर्ट में दावा किया गया कि दुनिया के कुल तेल का 5 से 10 फीसदी तक भंडार ईरान के पास है। तमाम प्रतिबंधों के बाद भी ईरान ने इस साल की पहली तिमाही में ही दुनिया को 35.4 अरब डॉलर का तेल बेचा है। लिहाजा अगर ईरान के तेल ठिकानों पर हमला होता है तो इसकी तपिश पूरी दुनिया झेलेगी। वहीं गैस के दामों भी हमले के बाद इजाफा संभव है।