केशव मौर्या और अखिलेश यादव में फिर ज़ुबानी जंग, फिर बोला एक दूसरे पर हमला

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के बीच एक बार फिर जुबानी जंग छिड़ गई है, जिसमें मौर्य ने अखिलेश पर पलटवार करते हुए दिवंगत मुलायम सिंह यादव का जिक्र किया।

मौर्य ने एक्स को हिंदी में लिखा: “दिवंगत ‘धरतीपुत्र’ मुलायम सिंह ने शायद अपने बुरे सपने में भी नहीं सोचा होगा कि उनके जाने के बाद उनका बेटा गांधी परिवार का दरबारी बन जाएगा। इससे उनके समुदाय को बहुत ठेस पहुंची है कि नेताजी का बेटा किसी और की सेवा करेगा।” मौर्य की यह टिप्पणी सोमवार को अखिलेश की उस पोस्ट का जवाब लगती है, जिसमें उन्होंने रविवार को मिर्जापुर में एक सार्वजनिक कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रशंसा करने पर मौर्य पर कटाक्ष किया था। मौर्य ने योगी की प्रशंसा करते हुए कहा था, “लोग जानते हैं और मानते हैं कि हमारी डबल इंजन सरकार आजादी के बाद से देश में सबसे अच्छा काम कर रही है। क्या दुनिया में पीएम मोदी जैसा कोई नेता है और क्या देश में योगी आदित्यनाथ जैसा कोई सीएम है?”

मौर्य द्वारा योगी की तारीफ़ करने के कुछ समय बाद ही अखिलेश ने एक्स पर हिंदी में लिखा: “एक डिप्टी डबल हार के बावजूद डबल इंजन की तारीफ़ कर रहा है। अगर माननीय सीएम अच्छा काम कर रहे होते तो क्या दो उपमुख्यमंत्री की ज़रूरत होती? इसका मतलब है कि या तो वो सही काम नहीं कर रहे हैं या फिर बाकी दो उपमुख्यमंत्री अक्षम हैं और सिर्फ़ मालिक की तारीफ़ करने के काम आ रहे हैं। अगर डिप्टी वाकई उपयोगी थे तो क्या उन्हें दिल्ली मंडल में भी होना चाहिए था? क्या डिप्टी इस पर कोई प्रतिक्रिया देंगे या चुप रहेंगे?”

LIVE TV