निर्माणाधीन मकान की चाट पर काम करते समय हाईटेंशन लाइन की चपेट में आया युवक, मौत

बुंदेलखंड के महोबा में मकान की छत बनाते समय हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई, घटना की सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव का पंचनामा भर पीएम को भेज दिया, और अग्रिम कार्यवाही में जुट गई है।

मामला खरेला थाना क्षेत्र अंतर्गत पहरेथा गाँव का है। यहां के निवासी निरपत पाल के मकान का काम चल रहा था, वहाँ गाँव का ही रामबाबू प्रजापति दैनिक मजदूरी पर काम करने गया था और मकान की छत बनाने के लिए सरिया बाँधे जा रहे थे, तभी नीचे खड़े होकर सरिया देते समय मकान के ऊपर से निकली हाईटेंशन लाइन में सरिया छू गया, और करंट की चपेट में आकर रामबाबू की मौके पर ही मौत हो गई। परिजनों द्वारा उसे आनन फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खरेला लाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया।

बता दें कि म्रतक तीन भाइयों में सबसे छोटा था, और पिछले साल ही उसकी शादी हुई थी। म्रतक भूमिहीन होने के कारण मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था, म्रतक की पत्नी गर्भवती है। परिजनों का रोरोकर बुरा हाल है।

LIVE TV