
मुंबई। बॉलीवुड की अपकमिंग फिल्म पद्मावती की शूटिंग शुरू होने से पहले ही बवाल खड़ा हो गया है। दरअसल रणवीर सिंह और शाहिद कपूर में लीड रोल को लेकर ‘कोल्ड वार’ चल रही है। इस फिल्म की शूटिंग में रुकावट इसलिए होती जा रही है। वहीँ, फिल्म के डायरेक्टर संजय लीला भंसाली को भी फिल्म की शूटिंग करने से पटेल नरनिर्माण सेना ने मना किया है। उनका कहना है कि अगर फिल्म की शूटिंग ज़ारी रही तो वह लोग धरना प्रदर्शन करेंगे।
दीपिका पादुकोण के खिलाफ हार्दिक पटेल
आपको बता दें कि भंसाली ने गुजरात, राजस्थान के कुछ जगहों पर फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है। पटेल नरनिर्माण सेना के प्रेसिडेंट हार्दिक पटेल का कहना है कि महारानी पद्मावती ने चित्तोरगढ़ के लिए अपनी ज़िन्दगी कुर्बान की है। उनपर आज सभी को नाज़ है, इसलिए वह मनोरंजन के लिए किसी भी कीमत पर ‘पद्मावती’ का नाम बर्बाद नहीं होने देंगे। इसी वजह से उन्होंने भंसाली से फिल्म के प्रोडक्शन को रोकने की मांग की है।
भंसाली भी ठहरे बड़े डायरेक्टर, भला वह कैसे रोक सकते हैं फिल्म का प्रोडक्शन। उनके लाख मनाने के बाद हार्दिक पटेल ने कहा कि एक शर्त पर वह फिल्म को ज़ारी रखने की मजूरी देंगे। उनकी शर्त थी कि किसी भी हाल में ‘पद्मावती’ की इमेज ख़राब नहीं होनी चाहिए। अगर ऐसा हुआ तो वह धरना करेंगे। उसके साथ ही राजस्थान में फिल्म रिलीज़ नहीं होने देंगे।
भंसाली फिल्म की शूटिंग को अगले महीने से दूसरे पड़ाव पर ले जाएंगे। भंसाली के इस हिस्ट्री कनेक्शन की वजह से उन्हें भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। खैर उम्मीद तो यही है कि इतने बवाल के बाद अब भंसाली किसी पर बायोपिक नहीं बनायेंगे।