कौशाम्बी: मनौरी बाजार में मिठाई फैक्ट्री में गैस सिलेंडर विस्फोट के बाद भीषण आग, इतने घायल

कौशांबी जिले में शुक्रवार रात एक मिठाई फैक्ट्री में गैस सिलेंडर फटने से भीषण आग लग गई, जिससे तीन लोग घायल हो गए। घटना पिंपरी इलाके के मनौरी बाजार में उस वक्त हुई जब एक प्लाईवुड गोदाम के बगल में स्थित फैक्ट्री में काम चल रहा था।

विस्फोट से पास के गोदाम और आसपास के घरों की दीवारें भी ढह गईं, जिससे कई लोग मलबे में फंस गए। आग गोदाम में भी फैल गई और प्लाईवुड और एक कार जल गई जिससे बाजार में लोगों में दहशत फैल गई। प्रयागराज और कौशांबी से तीन दमकल गाड़ियों के साथ पहुंचे फायर ब्रिगेड कर्मियों ने आग पर काबू पाया। उन्होंने मलबे में फंसे लोगों को भी बचाया और कहा कि आग की लपटों ने मिठाई फैक्ट्री और प्लाईवुड गोदाम को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे व्यवसायों को भारी नुकसान हुआ। फैक्ट्री नई बस्ती में प्लाइवुड गोदाम के मालिक मदन केसरवानी के पड़ोस में रहने वाले जयप्रकाश सिंह उर्फ ​​भोलू की थी। आग से गोदाम और मदन की कार भी प्रभावित हुई।

सीओ चायल योगेन्द्र कृष्ण नारायण समेत कई थाने की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची। उन्होंने कहा कि घटना के कारण की अब तक पहचान नहीं हो पाई है और उन्होंने घटना का विवरण प्राप्त करने के लिए जांच शुरू कर दी है। एसपी कौशांबी ब्रिजेश श्रीवास्तव ने बताया कि इस बात की जांच की जा रही है कि दिवाली नजदीक होने के कारण फैक्ट्री या गोदाम में पटाखे रखे हुए थे या नहीं. उन्होंने बताया कि आग से कई लाख का नुकसान होने की आशंका है।

LIVE TV