लखनऊ है फिल्मों का एक नया बॉलीवुड: पंकज श्रीवास्तव कुणाल

लखनऊ: 25 अगस्त को जाने माने सह-निर्माता पंकज श्रीवास्तव(कुणाल ) की फिल्म “एक्टिंग का भूत” पूरे देश के सिनेमा हॉल में रिलीज होने वाली है। फिल्म की पूरी शूटिंग लखनऊ में हुई है और ज्यादातर स्थानीय कलाकारों ने अपनी भूमिका निभायी है। पंकज ने बताया कि आजकल कोई भी फिल्म बनती है तो उसमें लखनऊ का भी काफी योगदान रहता है। डायरेक्टर, एक्टर की पसंद के तौर पर लखनऊ उभर रहा है। लखनऊ में बेहतरीन लोकेशन, टैलेंटेड लोग और सरकार का सहयोग भी मिल रहा है।

सह निर्माता पंकज ने कहा की अगर आपकी कहानी में दम है तो लोग फिल्म जरूर देखने आएंगे। आजकल लोग अच्छा कंटेंट देखना चाहते है। उन्होंने बताया कि वह भी लखनऊ से ताल्लुक रखते हैं और उन्होंने कई वर्षो से फिल्मों में सक्रिय भूमिका निभाई है। उनका मानना है कि यहां के लोगो में जुनून और रुझान है। उन्हीं लोगों के टैंलेट को मौका देने के लिए उनके मन में लखनऊ में फिल्म बनाने का ख्याल आया। इस फिल्म में मुख्य भूमिका अहम शर्मा और रजनी कटियार और अन्य कलाकारों ने बखूबी निभाया है। कलाकारों में जाने माने कलाकार लिली पुट, जयशंकर त्रिपाठी, सानंद बर्मा, अनिल रस्तोगी और जब्बार अकरम, नवल शुक्ला और बॉलीवुड के जाने माने कलाकार मुस्ताक खान, इश्तियाक ख़ान और मनोज बख़्शी ने अपनी एक्टिंग से दर्शको पर अमिट छाप छोड़ी है। निर्माता निर्देशक शशांक कुमार ने फिल्म के निर्देशन का जिम्मा अपने सर पर लिया है। निर्माता मनोज चौधरी ने फिल्म के निर्माण का कार्य संभाला है।

LIVE TV